दरभंगा। महागठबंधन से वीआईपी के उम्मीदवार उमेश सहनी ने दरभंगा नगर से नामांकन किया। अखिल भारतीय सोसलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार साकिब नजमी ने दरभंगा नगर विधानसभा से किया नामांकन द पलयूर्स पार्टी से पुष्पम प्रिया चौधरी ने किया नामांकन सुनील कुमार चौधरी ने निर्दलीय नगर विधानसभा से किया नामांकन, बेनीपुर विधानसभा से वर्तमानप्रो. विनय कुमार चौधरी। बेनीपुर से वर्तमान बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया नामांकन दरभंगा शहर से नगर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नफ़ीसुल हक रिंकू ने नामांकन किया। आर के चौधरी ( रमेश कुमार चौधरी ) ने हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से किया निर्दलीय नामांकन किया आम प्रगति पार्टी से आदित्य रंजन ने दरभंगा से अपना नामांकन किया। बहादुरपुर से राजद से पूर्व विधायक, भोला यादव और हायाघाट से महागठबंधन से श्याम भारती ने नामांकन किया।