दरभंग। दरभंगा जिला अंतर्गत विधानसभा वार नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 78-कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से अंजू देवी निर्दलीय एक सेट में नामांकन किया है। अतिरेक कुमार जनता दल यूनाइटेड एक सेट में, शत्रुघ्न पासवान जन सुराज पार्टी एक सेट में, बिरजू सदा निर्दलीय, गंगा पासवान निर्दलीय, जीवछ कुमार हजारी निर्दलीय एक सेट में नामांकन किया है। इसी प्रकार 79-गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से श्याम सुंदर चौधरी निर्दलीय, डॉ. इफ्तेखार आलम जनसुराज पार्टी एक सेट में नामांकन किया। 80-बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से विनय कुमार चौधरी जनता दल यूनाइटेड चार सेट में, अवधेश कुमार झा निर्दलीय 2 सेट में, विद्यानंद राम वाजिव अधिकार पार्टी एक सेट में, प्रमिला झा भारतीय महासंघ पार्टी एक सेट में, इम्तियाज अहमद निर्दलीय एक सेट में, सिया लखन यादव ओपन पीपल’एस पार्टी एक सेट में, अमरेश कुमार अमर जनसुराज पार्टी दो सेट में नामांकन किया 81-अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से संजय कुमार झा मिथिलावादी पार्टी एक सेट में नामांकन किया। 82-दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से अब्दुल कुदूस निर्दलीय एक सेट में, शोएब अहमद खां जनसुराज पार्टी एक सेट में, मो.कलाम भारत जागरण पार्टी एक सेट में राजेश कुमार मंडल जनता दल यूनाइटेड एक सेट में, प्रदीप कुमार मिश्रा आम जनता प्रगति पार्टी एक सेट में, जगत नारायण नायक बहुजन समाज पार्टी एक सेट में नामांकन किया। 83-दरभंगा विधानसभा क्षेत्र से राकेश मिश्रा जनसुराज पार्टी दो सेट में, नफीसुल हक रिंकू निर्दलीय एक सेट में नामांकन किया। 84 हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से नागेश्वर दास बहुजन समाज पार्टी एक सेट में, प्रतिभा सिंह जनसुराज पार्टी एक सेट में, प्रोभेन्द्र झा निर्दलीय चार सेट में नामांकन किया। 85 बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से मदन सहनी जनता दल यूनाइटेड चार सेट में,मोहम्मद आमीर हैदर जनसुराज पार्टी एक सेट में, असअद अली निर्दलीय एक सेट में, रजनीश कुमार जनतंत्र आवाज पार्टी एक सेट में नामांकन किया। 86-केवटी विधानसभा क्षेत्र से मुरारी मोहन झा भारतीय जनता पार्टी दो सेट में, डॉ फराज फातमी राष्ट्रीय जनता दल दो सेट में, बिल्टू सहनी जनसुराज पार्टी एक सेट में, पानो देवी आम जनता प्रगति पार्टी दो सेट में, गुलाब बाबू राईन निर्दलीय एक सेट में, मो.अनिसुर रहमान एआईएमआईएम एक सेट में नामांकन किया। 87-जाले विधानसभा क्षेत्र से मुमताज अली जन मिथिला विकास पार्टी दो सेट में, राजीव ठाकुर निर्दलीय एक सेट में, मो. प्यारे निर्दलीय एक सेट में एवं सैयद मो.महताब द प्लूरल्स पार्टी एक सेट में नामांकन किया।