दरभंगा। दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के अलीनगर तथा गौराबौराम विधानसभा के एनडीए गठबन्धन के उम्मीदवारों की एकतरफा जीत होगी तथा विपक्षी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी। पीएम नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए बिहार की जनता ने मन बना लिया है जिसका ज्वलंत उदाहरण यहां नामांकन समारोह में उपस्थित यहां जनसमूह की मौजूदगी है। दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के अलीनगर विधानसभा के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर एवं गौराबौराम विधानसभा के एनडीए उम्मीदवार सुजित कुमार सिंह के नामांकन समारोह में भाग लेते हुए उपरोक्त बातें कही। श्री ठाकुर ने बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में मैथिली ठाकुर के नामांकन के पश्चात पत्रकारों से पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए कहा मैथिली ठाकुर की गायन प्रतिभा देश ही नही विदेशों में भी स्थापित है और मिथिला का सम्मान बढ़ा है इसलिए ऐसे प्रतिभावान युवाओं का विधानसभा में प्रतिनिधि निर्वाचित होने से अलीनगर का सम्मान बढ़ेगा।गौराबौराम के नामांकन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार सुजित सिंह की जमकर तारीफ करते हुए कहा भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में इन्होंने क्षेत्र ही नहीं देश स्तर पर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है जिसका परिणाम है कि आज इन्हें भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने इन्हें यहां से प्रतिनिधि बनने का मौका मिला है जिसे यहां की जनता को अपना मत देकर चरितार्थ करना है। डा ठाकुर ने दोनों विधानसभाओं के जनता जनार्दन से एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील किया।