दरभंगा। नामांकन के बाद दरभंगा नगर से जन सुराज उम्मीदवार आर के मिश्रा ने किया विभिन्न पंचायत पर किया जनसंपर्क कांसी पंचायत से जन संवाद की शुरुआत करते हुए जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान करने का यकीन दिखाया। जनसंपर्क के दौरान श्री मिश्रा ने कहा जनता की समस्याओं का समाधान ही हमारी प्राथमिकता है। जन संवाद यात्रा के माध्यम से मैं दरभंगा की गलियों, मोहल्लों और बस्तियों तक पहुँच रहा हूँ, ताकि हर नागरिक की आवाज़ सीधे सुनी जा सके। उन्होंने आगे कहा अब वक्त है अपनी बात खुलकर कहने का, क्योंकि बदलाव की शुरुआत जनता की आवाज़ से ही होगी। हर घर, हर गली की तकलीफ़ हमारी जिम्मेदारी बनेगी, और जन सुराज की सरकार बनते ही हर पीड़ा का समाधान होगा। श्री मिश्रा ने घोषणा करते हुए कहा तीन दिवसीय जन संवाद पदयात्रा होगी। अगले तीन दिनों तक मैं गाँव-गाँव जाकर जनता की समस्याएँ स्वयं सुनूँगा और उनकी भावनाओं को समझते हुए जन सुराज के एजेंडे में शामिल करूँगा। यह यात्रा सिर्फ संवाद नहीं, बल्कि समाधान की दिशा में पहला कदम है। पदयात्रा के दौरान स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और दरभंगा की विभिन्न समस्याओं जैसे जलजमाव, ट्रैफिक जाम, स्वच्छ पेयजल, बेरोजगारी से जुड़ी मुद्दे साझा किया जनता की उम्मीद और समर्थन से यह स्पष्ट है दरभंगा अब बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा इस जन संवाद यात्रा का हिस्सा बनें और दरभंगा के विकास की नई दिशा तय करने में अपनी भूमिका निभाएँ।