स्थानीय

दरभंगा : मिथिला विवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के आदेश से सात कॉलेजों में कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त

 

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से सात कॉलेजों की एनएसएस इकाई हेतु कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया द्वारा की गई है, जिनमें सी एम साइंस कॉलेज, दरभंगा में अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ योगेश्वर साह, एमकेएस कॉलेज, चंदौना में हिन्दी की प्राध्यापिका डॉ खुशबू कुमारी, एमएलएस कॉलेज, सरिसब-पाही, मधुबनी में समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ अनसार अली, एमआरएम कॉलेज, दरभंगा में मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डॉ अनुपम प्रिया, आरबी जालान बेला कॉलेज, दरभंगा में भूगोल के प्राध्यापक प्रो शिवनारायण राय, एलसीएस कॉलेज, दरभंगा में भूगोल के प्राध्यापक डॉ अजय कुमार, जेके कॉलेज, बिरौल में हिन्दी के प्राध्यापक डॉ शम्भू पासवान के नाम शामिल हैं।
एनएसएस के समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि इन पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंधित कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के द्वारा अग्रसारित नामों में से कुलपति के आदेश से नियमानुसार 3 वर्षों के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों का योगदान प्रतिवेदन 15 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से मांगा गया है, जबकि कार्य संपादन की स्थिति में विश्वविद्यालय की अनुमति से ही उनके जेब भत्ते का भुगतान महाविद्यालय एनएसएस इकाई से होगा। इन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने आपको “माय भारत पोर्टल” पर रजिस्टर्ड कर 100 स्वयंसेवकों को भी शीघ्र रजिस्टर्ड करें तथा संपादित कार्यों का विवरण भी माय भारत पोर्टल पर अपलोड करेंगे और विश्वविद्यालय को प्रत्येक महीने की गतिविधि संबंधी प्रतिवेदन 12 तारीख तक राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *