डेस्क : बीएसएफ के जवानों ने आज तड़के चार बजे भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित रामदास सेक्टर के निकट एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. पाकिस्तानी नागरिक बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट बधाई चीमा के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. जवानों ने उसे रोकने के लिए चेतावनी दी,लेकिन वह भारतीय सीमा की बढ़ता आ रहा था. इसके बाद बीएसएफ ने उसे गोली मारकर ढेर कर दिया. उसके पास से किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला है.