वायरल वीडियो MP : शख्स को काम के दौरान आया हार्ट अटैक, तड़पते कर्मी की मदद के बजाय फोन पर लगा रहा मालिक, चली गई जान Posted on October 12, 2025 Author admin Comment(0) https://newswatch.co.in/wp-content/uploads/2025/10/TweetyDL.Com-The-Muslim-लोकेशन-आगर-मालवामध्यप्रदेश-बेहद-दर्दनाक-।-तिरुपति-ट्रेडर्स-में-क.-1.mp4 MP : आगर मालवा स्थित तिरुपति ट्रेडर्स में काम करने वाले 45 वर्षीय रफ़ीक़ ख़ान को काम के दौरान हार्ट अटैक आया, लेकिन दुकान मालिक मदद के बजाय मोबाइल चलाता रहा। करीब छह मिनट तक रफ़ीक़ तड़पते रहे, बाद में अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित किया गया।