अलीगढ़ में टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की शूटरों से हत्या करानेवाली महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे उर्फ अन्नपूर्णा भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों का छह साल अफेयर रहा. शोरूम में अभिषेक ने पार्टनरशिप नहीं दी और दूरी बना ली. इस पर महामंडलेश्वर ने दो शूटरों से उसे मरवा दिया.
