डेस्क :बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को झटका लगा है। पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, जो एक बड़े राजनीतिक बदलाव का संकेत है। पूर्णिया से दो बार सांसद रहे कुशवाहा के अलावा बांका से जदयू सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश रंजन और जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा भी राजद में शामिल होने वाले हैं।
