अन्य

हम पर भरोसा जताने के लिए प्रशांत किशोर का धन्यवाद, यह टिकट दरभंगा ग्रामीण की जनता के अपार विश्वास का प्रतीक : डॉ. शोएब खान

दरभंगा। जन सुराज पार्टी से दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से टिकट मिलने के बाद डॉ. शोएब अहमद खान ने कहा यह टिकट दरभंगा ग्रामीण की जनता के अपार विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा हम पर भरोसा जताने के लिए दरभंगा ग्रामीण की जनता,जन सुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर,राष्ट्रीय अध्यक्ष,उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, मनोज भारती, दरभंगा जिलाध्यक्ष आमिर हैदर, दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के हमारे सहयोगी साथी नुरूल हुदा ‘लालबाबू’, महिला जिलाध्यक्ष रेखा देवी,अनुमंडल अध्यक्ष फैज मोहम्मद,उग्रनाथ प्रसाद,युवा जिलाध्यक्ष मुमताज़ अंसारी चांदबाबू ,भाई आकिब नजर, प्रशांत कुमार, डॉ जगत नारायण, केदार शाह,मदनी वदूद,शिवशंकर, गगन यादव मनीगाछी,सदर प्रखंड एवं जन सुराज पार्टी के सम्मानित संस्थापक सदस्यों, प्राथमिक सदस्यों, पार्टी के समस्त पदाधिकारियों को आभार और दिली शुक्रिया अदा करते है। यह टिकट डॉ. शोएब अहमद खान का नहीं है यह टिकट दरभंगा ग्रामीण की जनता का है, यह चुनाव जनता लड़ने के लिए तैयार है। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे बिहार में बदलाव होने वाला है। 14 नवंबर के बाद बिहार में जन सुराज आने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *