अन्य

हर सनातनियों के घर में हो परिवार जितना उतना शास्त्र शस्त्र पूजन से शास्त्र शक्ति साली होता है : राजीव प्रकाश मधुकर

दुर्गा अष्टमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया भव्य शस्त्र पूजन एवं शस्त्र प्रदर्शन कार्यक्रम दरभंगा नगर बजरंग दल

दरभंगा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री, राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा प्रमुख के नेतृत्व में भव्य शस्त्र पुजन एवं शस्त्र प्रदर्शन कार्यक्रम की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ. प्रेम मोहन मिश्रा,विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष शसीना दास,प्रांत गौ रक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रिंकू, राष्ट्रीय सेविका समिति के विभाग संयोग का आरती सिंह एवं दरभंगा विभाग दुर्गावाहिनी की संयोजिका श्वेता मिश्रा उपस्थित हुए वह इस कार्यक्रम में मां जगत जननी अंबे रानी के समक्ष सभी आए हुए सदस्य अपने-अपने घर से शास्त्र लाकर शास्त्र को माता जगत जननी के सामने रखकर अतिथियों के द्वारा और पंडित पिंटू गिरी के मंत्र उच्चारण वेद मंत्र से दीप प्राजलंकर शास्त्र का पूजा किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को माता के चुनरी से सम्मानित किया गया इस अवसर पर उपस्थित सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की कार्यकर्ता शास्त्र का पुजा किया गया। संगठन के विधि के द्वारा नगर मिलन केंद्र प्रमुख विशाल कुमार के द्वारा एकांत मंत्र तीन बार ओम का जाप और विजय महामंत्र करवाया गया वही बालमुकुंद के द्वारा व्यक्तिगत जीत लिया गया। मंच संचालन नगर सहसंयोजक शेखर साहनी ने किया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष शशि दास जी ने कहा शारदीय नवरात्र 9 दिन की पावन बेला होती है। इस 9 दिनों में नौ देवियां 9 नाम से प्रसिद्ध है और नौ देवियों का पूजा होता है जिसमें अष्टमी के दिन और नवरात्रि के दौरान शस्त्र पुजा का मुख्य उद्देश्य दैवीय शक्ति को जागृत करना और अपनी रक्षा के लिए आवश्यक गुणों का विकास करना है, जिससे बुराई पर अच्छाई की जीत सुनिश्चित हो सके। यह पूजा परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है, जिसमें क्षत्रिय अपने शस्त्रों की पूजा कर राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लेते थे। इस अवसर पर मां दुर्गा के अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की जाती है, और यह भारतीय सेना व पुलिस परंपरा का भी हिस्सा है। इस वसर पर प्रांत गौ रक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय ने कहा हिंदू समाज को धर्म के प्रति जागृत होना चाहिए। यह शारदीय नवरात्र असत्य पर सत्य की जीत की प्रतीक है, इस समय मां दुर्गा नौ रूप में आती है और अश्रु का वध करती है शस्त्र पूजन का हिंदू समाज में मुख्य उद्देश्य है जब तक शास्त्र मजबूत नहीं होगा तब तक आप स्वस्थ उठाकर किसी महिषासुर जैसे असुरों का वध नहीं कर सकते हैं सनातन धर्म में कहा गया है की शास्त्र और शास्त्र दोनों ज्ञान प्राप्त होना चाहिए भगवान लोक में जब पूरे विश्व का भगवान शास्त्रों का पूजा कर और मां अंबे को पूरा प्रदान किया था असुरों का वध करने के लिए और मां जगदंबे अक्षरों का वध किया था। उसी प्रकार हम सनातनियों को भी अपने घर में रखने वाले शास्त्रों को हमेशा पूजा पाठ करना चाहिए और उसे एक दिव्य शक्ति प्राप्त हो ताकि असुरों का वध करने में हमें एक अलग भक्ति में ताकत प्राप्त हो इसलिए हम लोगों को स्वस्थ पूजन करना चाहिए वही इस कार्यक्रम का समापन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रिंकू कुमार ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शांति पाठ करके कार्यक्रम का समापन किया इस कार्यक्रम में उपस्थित विभाग संयोजक अविनाश राष्ट्रवादी जिला मीडिया प्रभारी,आदित्य राज विवेक कुमार छात्र प्रमुख तुषार कुमार वार्ड 26 के संयोजक केशव कुमार वार्ड 28 के संयोजक शंकर कुमार वार्ड 12 के संयोजक अविनाश मित्तल वार्ड 27 के मिलन केंद्र प्रमुख अंकित राज वार्ड 17 के मिलन केंद्र प्रमुख अमन कुमार आशीष कुमार जिला मातृ शक्ति के मीना मिश्रा बबहिनी मातृशक्ति के पुजा श्रीवास्तव, दुर्गा वाहिनी गौरी कुमारी सदस्य नगर गौ रक्षा प्रमुख गौतम सिंह जिला गौ रक्षा प्रमुख विजय देव जिला सहसंयोजक सुमित कुमार राय जिला सेवा प्रमुख कुणाल कुमार आदि लगभग सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *