डेस्क :घटना से नाराज ग्रामीणों ने नवेगांवबांध-केशोरी रोड पर प्रदर्शन किया और उनमें से कुछ ने एक वन अधिकारी की कार में तोड़फोड़ की। वरिष्ठ वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया।महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के एक गांव में तेंदुए के हमले में पांच साल के बच्चे की मौत हो गयी। वन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार तड़के गोथानगांव वन क्षेत्र के अंतर्गत अर्जुनी मोरगांव तहसील के संजयनगर गांव में हुई।
