दरभंगा। शनिवार को बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहेरी प्रखंड में मुख्यमंत्री सड़क अनुरक्षण योजना अंतर्गत नवनिर्मित तीन अलग-अलग सड़कों का लोकार्पण करते हुए बेनीपुर विधायक, प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा आज बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र सड़क के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन के अनुसार राज्य के किसी भी कोने से राज्य की राजधानी पटना 6 घंटे के अंदर पहुंचा जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना के तहत पवरा से सिरसिया , बाड़ा से बोरवा एवं अमता से डुमरिया तक नवनिर्मित पथ का लोकार्पण किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह के समक्ष उपस्थित अभियंता एवं संवेदक से अपील करते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा किए जाने से ही सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सकता है।इसलिए आप लोग कार्य के गुणवत्ता का हमेशा ख्याल रखें।उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद यदि इसी तरह बना रहे तो बिहार को एक विकसित राज्य की श्रेणी में आने से कोई रोक नहीं सकता है ।दो दशक पूर्व माननीय मुख्यमंत्री को जर्जर बिहार मिला था ।जिसे उन्होंने बड़ा करीने से सजाया है ।आज बिहार की जनता को मजबूत विधि व्यवस्था के साथ-साथ सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो रही है ।जिसमें सड़क ,बिजली,पानी ,स्वास्थ्य ,शिक्षा के साथ-साथ दर्जनों कल्याणकारी योजनाओंको धरातल पर उतार कर जन सुविधा प्रदान की गई है ।एक बार पुनः बिहार में डबल इंजन की एनडीए सरकार बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा आने वाले समय बिहार के लिए स्वर्णिम काल होगा जब बिहार रोजगार और उद्योग के बदौलत देश में एक विकसित राज्य के रूप में खड़ी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार ने किया। मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,राम विलास सिंह,संतोष साह, इन्द्र लालदेव, पवन सिंह, उपेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया राम शंकर मंडर, भाजपा नेता वकील लालदेव,रंधीर सिंह,फूल कुमारी देवी,समतोला देवी,दानी प्रसाद सिंह, समदर्शी कमती,राम पुकार मंडर,रामानंद सिंह, सुधीर ठाकुर, अमिताभ कुमार, संजीव कुमार, रामानंद सिंह, संतोष यादव,मंगल साह, राम चन्द्र राम, रामपुनीत यादव, कैलाश लालदेव, राजेन्द्र पासवान, राम लखन मण्डल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।