अगर अब जनता ने सरकार नहीं पलटा तो दरभंगा ही नहीं पूरा बिहार जल जाएगा : पुष्पम प्रिया
दरभंगा। स्वर्ण व्यवसाई राहुल कुमार की दो दिन पहले रात के समय अपनी दुकान बंद कर अपने घर आ रहे थे। इसी बिच पहले से मौजूद अपराधीयों ने पीछे से गोली मारकर दिया। राहुल के हत्या कांड के बाद पूरे जिले में आक्रोश और शोक लोगो में देखी जा रही है। घटना को अब तक 48 घंटे से भी अधिक वक़्त बीत जाने के बाद भी अब भी पुलिस के हाथो से अपराध को अंजाम देने वाले पुलिस के पकड़ से बाहर है। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिससे परिजनों और व्यापारिक समुदाय में असंतोष देखा जा रहा है। इस बिच शुक्रवार की देर शाम पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंची प्लूरल्स पार्टी की संयोजक,पुष्पम प्रिया मृतक राहुल के परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा न्याय दिलाने तक हमारी लड़ाई आपके साथ जारी रहेगी। पुष्पम प्रिया ने राज्य सरकार और प्रशासन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्तमान शासन काल में पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आज राज्य में अपराधियों के अंदर से क़ानून का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। व्यापारी हो, आम आदमी हो या फिर जनप्रतिनिधि कोई भी यहां इस वक़्त सुरक्षित नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा जैसे तवे पर छोड़ी रोटी जल जाती है, उसी तरह अगर अब जनता ने सरकार को नहीं पलटा तो दरभंगा ही नहीं, पूरा बिहार जल जाएगा। राहुल के पीछे उनकी दो मासूम छोटी छोटी बेटियां हैं। जिनके भविष्य और उनके भरण-पोषण की चिंता समाज और परिवार दोनों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है। परिजन अब सरकार और समाज से न्याय और सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं। क्या उन्हें न्याय और सहयोग इस समाज, सरकार से मिलेगा।