बिहार

Bihar News: इंजीनियरिंग कॉलेज में सोनम की मौत के बाद हंगामा, 29 छात्रों पर FIR

Bihar News: बिहार में नालंदा चंडी थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा सोनम कुमारी की मौत ने पूरे कैंपस का माहौल बदलकर रख दिया. घटना के बाद हुए उपद्रव और आगजनी के मामले में पुलिस ने 29 छात्रों को नामजद आरोपी बनाया है.हॉस्टल में सन्नाटा है और अधिकांश छात्र अपने सामान के साथ हॉस्टल छोड़ चुके हैं.छात्रा की मौत ने भड़का गुस्साबुधवार रात को सिविल ब्रांच की छात्रा सोनम कुमारी ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई. जैसे ही खबर फैली, छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. कई वाहनों में आग लगाई गई और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए. कॉलेज कार्यालय और कक्षाओं में तोड़फोड़ ने स्थिति को और गंभीर बना दिया.पुलिस ने 29 छात्रों को बनाया आरोपी चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि CCTV फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर 29 छात्रों को उपद्रव, आगजनी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में नामजद किया गया है. अलग-अलग जिलों से पढ़ने आए छात्रों को भी इस सूची में शामिल किया गया है. पुलिस ने कहा है कि लापरवाही या हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.हॉस्टल में सन्नाटा, छात्र डर मेंपुलिस कार्रवाई के डर से हॉस्टल में अधिकांश छात्र-छात्राएं अपना सामान लेकर चले गए. जो छात्र बचे हैं, वे चुपचाप रहकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. प्रशासन ने भी कैंपस में सुरक्षा कड़ी कर दी है. सोनम की मौत आत्महत्या थी या किसी और वजह से हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. छात्रा के पिता का कहना है कि वह छत से गिर गई थी. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.नालंदा पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षाइस घटना के बाद नालंदा पुलिस ने कैंपस और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है. अतिरिक्त गश्त की जा रही है ताकि किसी नए उपद्रव को रोका जा सके. कॉलेज प्रशासन ने भी सख्त रुख अपनाया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *