बरसात के मौसम में जमीन पर ना सोने की सलाह अक्सर दी जाती है. मगर छत पर सोना भी कभी-कभी खतरनाक हो सकता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो में एक शख्स छत पर सोता हुआ नजर आता है. फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है. मगर तभी एक खतरनाक सांप उसके करीब पहुंचता हुआ नजर आता है.कान में घुसने की कोशिशवीडियो में देखेंगे सांप धीरे-धीरे उसके करीब पहुंच रहा है. कुछ ही सेकंड में सांप शख्स के करीब पहुंच गया. मगर अभी तक सो रहे शख्स को इसकी भनक तक नहीं लगती है. देखकर लगता है कि सांप शख्स के कान में घुसने की कोशिश कर रहा हैडसने लगा सांपकामयाब ना होने पर सांप शख्स को डसने की कोशिश करता है. अब फ्रेम में जो कुछ नजर आया देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इसमें देखेंगे सांप जैसे ही शख्स को डसता है शख्स तुरंत उठकर बैठ गया और उसने सांप को खुद को दूर कर दिया.