डेस्क :उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को हाल ही में हुए ‘आई लव मोहम्मद’ विरोध प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि योगी सरकार में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं है। सुरेश खन्ना ने कहा, “योगी सरकार में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं है…सरकार और प्रशासन अपना काम ज़रूर करेंगे।” शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन, जिसमें बरेली में कुछ लोगों ने पथराव किया था, का ब्यौरा देते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “जब लोग नहीं माने, तो पुलिस ने अपने प्रशिक्षण के अनुसार, न्यूनतम बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
