डेस्क :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा आज ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया गया। 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जुड़े हुये थे। ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार’ योजना के अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार प्रति लाभुक की दर से 7500 करोड़ की राशि डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तांतरित की गयी।
