डेस्क : गुरुग्राम में शनिवार तड़के नेशनल हाईवे-48 के एग्जिट 9 पर एक तेज रफ्तार थार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। एक गंभीर रूप से घायल शख्स का इलाज चल रहा है। थार में यूपी से आए छह युवक सवार थे जो गुरुग्राम आए थे।
