बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवकों को जब ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मी से मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं, युवक ने आरोप लगाया कि उसे मुस्लिम होने पर गाली दी गई. इस दौरान पीछे से आए उसके जानकारों ने भी आरोपी का साथ दिया और पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. घटना 24 सितंबर दोपहर की है. तिमारपुर पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
