डेस्क :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना का शुभारंभ किया और बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हज़ार रुपये ट्रांसफर किए, जो कुल 7,500 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में दिल्ली से वर्चुअली इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपका आशीर्वाद हम सभी के लिए बहुत बड़ी ताकत है। मैं आज आपका हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करता हूँ, और आज से ही मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना का शुभारंभ हो रहा है। अब तक 75 लाख बहनें इस योजना से जुड़ चुकी हैं, और आज इन बहनों के खातों में 10-10 हज़ार रुपये भेजे गए हैं।
