संभल में टीचर भावना पर एसिड अटैक करने वाले नीशू को पुलिस एनकाउंटर में गोली लगी है. नीशू ने माफी मांगी, लेकिन एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा– ‘अब हाथ जोड़ने से कुछ नहीं होगा, ऊपर वाला न्याय देगा.’ टीचर की शादी दो महीने बाद फौजी से होनी है. पहले उसी फौजी से नीशू की बहन की शादी की बात चल रही थी. रिश्ता न होने से नीशू खफा था और टीचर को फौजी से शादी न करने के लिए धमका रहा था.
