उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज BJP का ‘GST धन्यवाद’ कार्यक्रम था. इस दौरान BJP विधायक और ब्लॉक प्रमुख के समर्थक भिड़ गए, खूब मारपीट हुई, कुर्सियां तोड़ी गईं, पत्थर फेंके गए. इस बवाल में 6 लोग घायल हुए. पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला. दरअसल, ब्लॉक सभागार में RSS की विजयदशमी को लेकर बैठक थी. वहीं, BJP का GST को लेकर कार्यक्रम था. दोनों कार्यक्रम एक जगह एक समय पर हुए. ब्लॉक प्रमुख और विधायक में पुरानी प्रतिद्वंद्वता है, इसलिए दोनों के समर्थक भिड़ गए.