स्थानीय

दरभंगा क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा में नई कमिटी का हुआ चुनाव

दरभंगा : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की निगरानी में सोमवार लहेरियासराय के भीगो स्थित बाबर पैलेस दरभंगा क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा हुई. इसमें जिला की नई कमेटी का चुनाव हुआ. चुनाव में संघ के अध्यक्ष हेमंत कुमार झा, उपाध्यक्ष डॉ अहमद नसीम आरज़ू, सचिव कुमार रौशन, संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष साजिद हुसैन व क्लब प्रतिनिधि आमिर इकबाल निर्विरोध निर्वाचित हुए. निर्वाचन पदाधिकारी वरीय अधिवक्ता कैलाश झा व प्रवेक्षक प्रो. मधुरंजन प्रसाद की निगरानी में चुनाव संपन्न हुआ. वरीय अधिवक्ता कैलाश झा ने निर्वाचित पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा करते हुए उन्हें निर्वाचन प्रमाण- पत्र सौंपा. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी छह पदों के लिए सिर्फ एक-एक अभ्यर्थियों ने ही अपना- अपना नामांकन का पर्चा भरा. सभी के नामांकन दुरुस्त पाए जाने के उपरांत सबों को निर्वाचित घोषित करते हुए उन्हें निर्वाचन प्रमाण- पत्र सौंप दिया गया. उल्लेखनीय है कि सत्र 2025-28 के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर हेमंत कुमार झा दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. इस अवसर पर डीडीसीए का मुख्य संरक्षक प्रभास चंद्र मिश्र व संरक्षक मो उमर अली खान और सुजीत झा जी को मनोनीत किया गया. मौके पर डीडीसीए से संबंध विभिन्न कल्ब के अध्यक्ष व सचिव के अलावा बेनीपुर के चन्द्र मोहन कुमार, अमरकांत झा, राकेश कुमार, गगन कुमार झा, राजु कुमार सुमन, आकाश कुमार, मनीष कुमार, अहमद राशिद कौशर, मोहन झा, मो गुलाम रसूल, जावेद हुसैन आदि उपस्थित थे. उपस्थित सभी लोगों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके निर्वाचन एवं उनकी सफलता के लिए शुभकामना दी. मौके पर जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार झा ने बताया कि जल्द ही जिला लीग का आयोजन कराया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *