स्थानीय वैशाली : हाजीपुर में बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या Posted on September 22, 2025 Author admin Comment(0) बिदुपुर-चकसिंदर रोड के चेचर खपुरा के निकट बदमाशों ने एक्सिस बैंक के माइक्रो फाइनेंस विभाग में मैनेजर के पद पर कार्यरत शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, मृतक मीटिंग से लौट रहा था, इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.