रिवॉल्ट कृष्णा ई भी मोटर्स शोरूम का फीता काटकर मंत्री मदन सहनी एवं सांसद डॉ.धर्मशिला गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन
दरभंगा. डब्ल्यूआईटी चौक रोड स्थित रिवॉल्ट कृष्णा ई भी मोटर्स मोटरसाइकिल शोरूम का बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री एवं राज्यसभा सांसद,डॉ धर्मशिला गुप्ता द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव बदरे आलम बदर, युवा भाजपा,बालेंदु झा पहुंचे अतिथियों का प्रोपराइटर सुनील भारती एवं
सुधा प्रसाद ने पाग, चादर,माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया। मौके पर मंत्री, मदन सहनी एवं राज्यसभा सांसद दो धर्मशिला गुप्ता ने इसकी सराहना की और कहा कि यह बेहतरीन मॉडल की गाड़ियां लोगों को खूब पसंद आएगी और गुणवत्ता के साथ लोग इसका उपयोग कर सकेंगे. रीजनल सेल्स मैनेजर मधुकर सिंह ने बताया कई तरह के मॉडल में दो पहिया वाहन यहां से मिलेंगे जिसमें बी आर 400, बीआर जेड,आर बी प्लेजे एकस, आर भी वन+ एवं आर भी वन मौके पर अशोक कुमार,ठाकुर,शत्रुघ्न झा, डॉ अनिल बिहारी, प्रहलाद पासवान, संजय कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।