डेस्क :राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बनगांव में पांच ठिकानों पर छापेमारी की और एक नाबालिग बांग्लादेशी लड़की की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आमिर अली शेख और अमल कृष्ण मंडल के रूप में हुई है तथा दोनों पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले हैं।
