डेस्क :ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को कहा कि कर संरचना में किए गए परिवर्तनकारी सुधार लोगों को शासन के केंद्र में रखते हैं। माझी ने इन सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा, ‘‘ओडिशा इस दूरदर्शी और परिवर्तनकारी सुधार के लिए प्रधानमंत्री मोदी को दिल से धन्यवाद देता है, जो वास्तव में लोगों को शासन के केंद्र में रखता है।माझी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कल से भारत सरल, न्यायसंगत और पारदर्शी कर व्यवस्था के नये युग में प्रवेश करेगा।” उन्होंने कहा कि ये सुधार सीधे नागरिकों को लाभान्वित करेंगे और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे।
