स्थानीय

यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा ने इंटर स्कूल राधाकृष्ण डांस प्रतियोगिता का दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में किया भव्य आयोजन

दरभंगा के 12 स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में भाग, जिन्हें आयोजन द्वारा प्रमाण-पत्र तथा मेडल-मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

दरभंगा : यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा द्वारा इंटर स्कूल राधाकृष्ण डांस प्रतियोगिता का आयोजन दरभंगा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के सेमिनार हॉल में किया गया, जिसमें स्थानीय 12 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों तथा सफल प्रतिभागियों को आयोजक द्वारा प्रमाण पत्र तथा मेडल-मोमेंटो आदि प्रदान कर हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप विश्वविद्यालय, मधुबनी के कुलपति प्रो समीर कुमार वर्मा, उद्घाटन कर्ता डब्ल्यूआईटी के पूर्व निदेशक प्रो बृजमोहन मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ बीके मिश्र, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो संदीप तिवारी तथा डॉ आरएनपी सिन्हा उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विनोद कुमार पंसारी ने की, जबकि संचालन डॉ अंजू अग्रवाल एवं सचिव राघवेन्द्र कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन संयोजक मनोरंजन कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर डॉ आर बी खेतान, डॉ ए के गुप्ता, प्रो मधु रंजन प्रसाद, क्लब के मीडिया इंचार्ज डॉ आर एन चौरसिया, डॉ विनोद साह, डॉ एम एच खान, डॉ ए के कश्यप, रिंकू कुमार झा, रतन कुमार खेरिया, समीम हैदर, अमरनाथ साह, विशाल गौरव, डॉ एडीएन सिंह, अमन कुमार पाठक, रामबाबू साह क्लब के अन्य सदस्य, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक, छात्र- छात्राएं तथा उनके अभिभावक आदि सहित 300 से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। वहीं अतिथियों का स्वागत मिथिला पेंटिंग्स युक्त पाग एवं चादर, मोमेंटो तथा चंदन लगाकर किया गया। प्रारंभ में सामूहिक राष्ट्रगान हुआ, जबकि स्वागत गान कैपिटल इंटरनेशनल स्कूल के छात्राओं द्वारा किया गया, जबकि बेला पब्लिक स्कूल की श्रेया झा द्वारा ‘या देवी सर्वभूतेषु … पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डॉ शिप्रा कुमारी, हीरा कुमार झा तथा सोमा मण्डल उपस्थित रहे।

प्रो समीर कुमार वर्मा ने क्लब के इस कार्यक्रम को यादगार बताते हुए कहां की बच्चे बच्चियों को डांस प्रस्तुति हेतु तैयार देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है। प्रो बृजमोहन मिश्रा ने बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने की बधाई एवं शुभकामना देते हुए आयोजकों को भी धन्यवाद दिया। प्रो संदीप तिवारी ने कहा कि सफल जीवन के लिए सकारात्मक तथा सेल्फ कॉन्फिडेंस आवश्यक है। समस्या से कभी घबराए नहीं, बल्कि गीता के श्लोकों को पढ़कर अपना जीवन सफल बनाएं। डॉ विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जगाना है। प्रतियोगिता में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है, न की हार या जीत। विनोद कुमार पंसारी ने अतिथि स्वागत करते हुए कहा कि राधा-कृष्ण प्रतियोगिता हमारी संस्कृति, सपना तथा परंपरा की अभिव्यक्ति है। हमारे हर बच्चे एक सितारा जैसे हैं, जिन्हें निखारने की जरूरत है। जीत के लिए हमें लगातार पूरी कोशिश करनी चाहिए। सचिव राघवेन्द्र कुमार ने क्लब की इस प्रतियोगिता को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन से हमें निष्काम कर्म करने की सीख लेनी चाहिए। इस प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के बच्चे-बच्चियां भाग ले रहे हैं, जिन्हें जूनियर एवं सीनियर दो ग्रुपों में बांटा गया है।
प्रतियोगिता में माउंट समर कान्वेंट स्कूल, लहेरियासराय, दरभंगा पब्लिक स्कूल, दिल्ली मोर, कैप्टन इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा, डीएवी पब्लिक स्कूल, दरभंगा, दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल, रामबाग, फाऊंडेशन एकेडमी, रामबाग, वुडवाइन मॉडर्न स्कूल, अल्लपट्टी, किड्स हेवन सेकेंडरी स्कूल, लहेरियासराय, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, दरभंगा, पब्लिक स्कूल, बेला संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल, रामबाग तथा दरभंगा सेंट्रल स्कूल, दिल्ली मोर ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *