लक्ष्मीसागर रोड नम्बर 6 एवं 7 में जल जमाव की समस्या से परेशान स्थानीय मोहल्लाह के लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च
दरभंगा। लक्ष्मीसागर रोड नम्बर 6 एवं 7 में जल जमाव की भीषण समस्या से आम लोगों का जन जीवन नारकीय बनी हुई है। जिसे लेकर स्थानीय मुहल्लावासियों के द्वारा सड़कों पर लगे पानी में खड़े होकर अपना आक्रोश जताया और नारेबाजी करते हुए आक्रोश मार्च निकाला गया। छात्र नेता, दीपक झा ने बताया की लक्ष्मीसागर मुहल्ले में जलजमाव से आमजनो की जिंदगी इस जल जमाव से नारकीय बन गई है। काफ़ी लम्बें समय से सड़कों पर भारी जल जमाव से मुहल्ले में गंभीर बीमारी,हैजा मलेरिया का संक्रमण हो रहा है। लोगों को घर से बाहर निकलना खतरों से खेलना जैसा हो गया हैं।
बड़ी आबादी वाले लक्ष्मीसागर मुहल्ले के रोड नम्बर 6, 7 छपकी पड़री में लगभग हजारों घरों के लोगों के मुख्य सड़क पर कई वर्षो से अमूमन सालों भर जलजमाव की समस्या से लोगों का जीना बेहाल हो गया है। भगवान भरोसे यहां के लोगों का जीवन लोग जीने को मजबूर हैं। बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहें, जलजमाव के कारण मुहल्ले में स्कूल की गाड़ी भी आना बंद हो गया हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है रात के समय लोग जहरीली सांप बिच्छू एवं आवारा पशुओं और गंदगी से बाहर निकलना छोड़ चुके है।जिससे इनदिनों जिंदगी जानवरों जैसी हो गई हैं। आज तक किसी भी जन प्रतिनिधि का कोई ठोस पहल नहीं हुआ विधायक सांसद के कानों तक जूं नहीं रेंगती है। स्थानीय लोगो का कहना है की आज लोगों का आक्रोश सड़क पर देखने को मिला मुहल्लावासियों ने जलजमाव की त्राहिमाम समस्याओं को लेकर जिम्मेदार व्यवस्था एवं जन प्रतिनिधियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आक्रोश मार्च निकाला गया। मुहल्लावासियों ने एक आवाज में जलजमाव की भीषण समस्याओं से स्थाई निदान की जल्द पहल की मांग किया। अगर उनकी समस्याओ का जल्द कोई समाधान नहीं होता है तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जा सकता है। शहर के मुख्य सड़क के यातायात को मुहल्लावासियों के द्वारा आक्रोशपूर्ण रुप से बाधित किया जाएगा।
आक्रोश मार्च में दीपक झा,संजय राम,मनीष साहू, अमरजीत राम, अजय कुमार झा, ओम पासवान, प्रमोद राम,सिंटू सिंह,चंद्रशेखर यादव,चन्दन झा, इंद्रानंद झा,अप्पू झा,रामबाबू राम, संजीव कुमार, कबिता देवी, वीरमा देवी,सोनिया देवी,रेणु देवी, विजय झा,आदित्य कुमार,राजीव पाठक सहित सैकड़ों महिला पुरुष नौजवान एवं मुहल्ला वाशि उपस्थित थें।