अन्य

डांडिया नाइट के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालों पर हो कार्रवाई : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल

डांडिया नाइट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो : राजीव प्रकाश मधुकर

दरभंगा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल,जिला दरभंगा के जिला मंत्री रिंकू कुमार की अध्यक्षता में सह जिला मंत्री,राजीव प्रकाश मधुकर के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी और जिला अनुमंडलीय अधिकारी सदर को ज्ञापन दिया गया। बताते चले की इन दिनों दरभंगा में दुर्गा पूजा को लेकर पंडालो का निर्माण कार्य चल रहा है। और दरभंगा मे शारदीय नवरात्र के समय डांडिया नाइट का भी आयोजन होता है। डांडिया नाइट मे अश्लील गाने बजाकर हिंदू धर्म के आस्था के साथ खिलवाड़ एवं आस्था को ठेस पहुंचाने वाले संस्थाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने बताया इस विषय को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है। जिसके माध्यम से मांग करते हुए कहा गया है की शहर से लेकर ग्राम प्रखंड तक भक्ति में पवित्रता,शुद्धता के साथ हम नवरात्र 9 दिन मनाते आ रहे हैं। और इस समय लोग सिद्धि प्राप्ति और सुख समृद्धि का विश्व कल्याण का कामना करते हैं पूरे विश्व में मंत्र के गूंज से वातावरण पॉजिटिव होता है। वातावरण शुद्ध होती है। शहर में कुछ असामाजिक तत्व द्वारा डांडिया नाइट के माध्यम से हिंदू समाज के आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अश्लील गाना बजाते हैं हिंदू महिला,लड़की भाग लेती है और जिससे सनातन आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य होता है। जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। श्री मधुकर ने दरभंगा जिला में पूजा समिति से भी आग्रह किया जिला के और प्रखंड के पूजा समिति लगभग दो महीना मेहनत परिश्रम तन मन धन लगते हैं तो यह 9 दिन की पूजा आराधना सफल होती है। अश्लील गाना बजाकर हिंदू लड़की महिलाओं को नाचबाते है। वैसे लोगों का दुर्गा पूजा समिति भी विरोध करें और जिला प्रशासन से इसकी कार्रवाई की मांग करते है। दरभंगा जिला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रिंकू कुमार ने कहा की डांडिया नेट पर अश्लीलता फैलाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो और लोन ऑर्डर का अधिकारी अनुमंडलीय पदाधिकारी होते हैं उन्होंने अनुमंडलीय पदाधिकारी से मांग किया की जो भी लोग डांडिया नाइट आयोजित करते हैं वैसे सदस्यों का आईडी ले,जो लोग डांडिया नेट में भाग लें उनकी भी आईडी ले ताकि किसी प्रकार की गैर हिंदुओं की प्रवेश न हो और किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले अश्लीलता गाना बजाने वाले लोग नहीं बचेगा। और उस पर कानूनी कार्रवाई भी होगी अगर प्रशासन अपने कार्य मे असफल होती हैं तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आंदोलन करेगी। उपस्थित नगर संयोजक शेखर सहनी 34 के संयोजक साहब कुमार जिला मीडिया प्रभारी आदित्य राज बजरंग दल कार्यकर्ता अविनाश मित्तल विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता अनिल अग्रवाल बजरंग दल कार्यकर्ता विकास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *