डेस्क :पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और हरित बिहार बनाने के उद्देश्य से बुधवार को पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से ‘सेवा पर्व’ की शुरूआत की गई। इस अवसर पर शहर के वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पौधा रोपण किया। इनके साथ दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया, कुम्हरार विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) पी के गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन एवं मानव संसाधन) सुरेंद्र सिंह सहित जीसस मेरी कॉन्वेंट एवं एमएस सिपारा स्कूल के बच्चों ने भी पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया
