स्थानीय

दरभंगा : वीणा वाटिका टाउनशिप परिसर में बाबा विश्वकर्मा पूजनोत्सव का भव्य आयोजन

दरभंगा : उत्तर बिहार की सबसे बड़ी एवं अत्याधुनिक टाउनशिप वीणा वाटिका में कल बाबा विश्वकर्मा पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट के निर्माणकर्ता के.के.टी. कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के सभी सैकड़ों स्टाफ, शहर एवं मिथिला के सभी क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों तथा परियोजना के सम्मानित फ्लैट मालिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के उपरांत आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में कंपनी के चेयरमैन कृष्णकांत ठाकुर, निदेशक सुमन कुमार ठाकुर एवं अभिषेक पुष्प तथा भू-स्वामी बद्री पूर्वे एवं सबिता रानी पूर्वे सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कृष्णकांत ठाकुर ने बताया कि वीणा वाटिका उत्तर बिहार की सबसे बड़ी टाउनशिप है, जिसमें 6 स्विमिंग पूल, मंदिर, इंडोर व् आउटडोर खेलों, गार्डेंस, जिम, योगा सेंटर सहित 70 से अधिक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त परिसर का निर्माण किया जा रहा है। यह परियोजना दिल्ली मोड़ स्थित नेशनल हाईवे के बगल में अवस्थित है तथा हवाई अड्डा, बस स्टैंड, बायपास रेलवे स्टेशन, स्कूल, हॉस्पिटल और मार्केट से मात्र चंद कदम की दूरी पर स्थित होने के कारण सभी दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ है।

उन्होंने बताया कि यह परियोजना 528, 2BHK एवं 3BHK फ्लैट्स का एक विशाल टाउनशिप है, जिसका निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और शीघ्र ही यहां लोग निवास करने लगेंगे। निर्माण में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है तथा पूरे परिसर को भूकंप एवं बाढ़ से पूर्णत: सुरक्षित बनाया जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से के.के.टी. कंस्ट्रक्शन्स निर्माण क्षेत्र में एक अग्रणी नाम रहा है और वीणा वाटिका परियोजना को परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है, जिसमें बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों के सभी आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

उन्होंने आगे कहा कि इस विश्वकर्मा पूजनोत्सव के विशेष अवसर पर कंपनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए मिथिला के विकास में सहयोग देने वाली हस्तियों एवं संस्थाओं को भी सम्मानित कर रही है, जिनमें इस वर्ष ‘वृक्ष वीर परिवार’ (पर्यावरण सहयोगी), ‘रोटी बैंक’ (जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था), समाजिक सरोकारों पर कार्यरत विवेक मुस्कान सहित अनेक समाजसेवी व्यक्तियों एवं संस्थाओं को कंपनी की ओर से सम्मानित किया गया।

पूजन समारोह में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायिका पूजा यादव के मनमोहक गायन का उपस्थित जनों ने भरपूर आनंद लिया और उनकी गायन दक्षता की सराहना की।

इस विशेष अवसर पर मिथिला क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में भू-स्वामी बद्री पूर्वे ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए वीणा वाटिका की कार्यशैली की सराहना की।

कंपनी के चेयरमैन कृष्णकांत ठाकुर ने अपने सभी फ्लैट मालिकों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि उन्हें पूर्ण गुणवत्ता के साथ तथा रेरा द्वारा निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही उनके फ्लैट्स सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने इस हेतु निर्माण कार्य में जुटे सभी अभियंताओं एवं कर्मचारियों के अथक परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनमानस का कंपनी पर अटूट विश्वास ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *