पटना : पटना हाई कोर्ट से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट ने कांग्रेस के उस एआई वीडियो, जिसमें पीएम मोदी और उनकी मां को दिखाया गया था, को हटाने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने अब इस वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए कहा है. बता दें कि कांग्रेस ने बीते दिनों पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर एक एआई वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में दिखाया गया था कि पीएम मोदी की मां उनके सपने में आती हैं और उनसे बात करती हैं. कांग्रेस के इस वीडियो पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
