डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें बधाई दी. इसके जवाब में पीएम मोदी ने ट्रंप का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका रिश्तों को नई ऊँचाइयों तक ले जाना उनकी प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने यूक्रेन युद्ध को शांति से सुलझाने की अमेरिकी कोशिशों का समर्थन भी किया.
मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “आपकी तरह ही मैं भी भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ. हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं.”
ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि उनकी पीएम मोदी से शानदार बातचीत हुई और मोदी एक बेहतरीन काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “अभी-अभी अपने दोस्त नरेंद्र मोदी से शानदार बातचीत की. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं. मोदी शानदार काम कर रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के हमारे प्रयासों में समर्थन देने के लिए धन्यवाद.”