डेस्क : लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों पर 48 रन बोर्ड पर जड़ दिए. टीम इंडिया ने महज 4.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 30 रनों की धुआंधार पारी खेली.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
यूएई की बल्लेबाजी: 57/10, 13.1 ओवर (मुहम्मद वसीम 19 रन, अलीशान शराफू 22 रन, मुहम्मद जोहैब 2 रन, राहुल चोपड़ा 3 रन, आसिफ खान 2 रन, हर्षित कौशिक 2 रन, हैदर अली 1 रन, ध्रुव पाराशर 1 रन, मुहम्मद रोहिद खान नाबाद 2 रन, जुनैद सिद्दीकी 0 रन और सिमरनजीत सिंह 1 रन.)
टीम इंडिया की गेंदबाजी: (जसप्रीत बुमराह 2 विकेट, वरुण चक्रवर्ती 1 विकेट, कुलदीप यादव 4 विकेट और शिवम दुबे 2 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 60/1, 4.3 ओवर (अभिषेक शर्मा 30 रन, शुभमन गिल नाबाद 20 रन और सूर्यकुमार यादव नाबाद 7 रन.)
यूएई की गेंदबाजी: (जुनैद सिद्दीकी 1 विकेट).