डेस्क : एशिया कप 2025 का आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं.
इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 50 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में महज 57 रन बनाकर सिमट गई. यूएई की तरफ से सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू ने सबसे ज्यादा 22 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान अलीशान शराफू ने 17 गेंदों पर तीन चौका और एक छक्का लगाया. अलीशान शराफू के अलावा कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए.
दूसरी तरफ, टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव के अलावा शिवम दुबे ने तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 58 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
यूएई की बल्लेबाजी: 57/10, 13.1 ओवर (मुहम्मद वसीम 19 रन, अलीशान शराफू 22 रन, मुहम्मद जोहैब 2 रन, राहुल चोपड़ा 3 रन, आसिफ खान 2 रन, हर्षित कौशिक 2 रन, हैदर अली 1 रन, ध्रुव पाराशर 1 रन, मुहम्मद रोहिद खान नाबाद 2 रन, जुनैद सिद्दीकी 0 रन और सिमरनजीत सिंह 1 रन.)
टीम इंडिया की गेंदबाजी: (जसप्रीत बुमराह 2 विकेट, वरुण चक्रवर्ती 1 विकेट, कुलदीप यादव 4 विकेट और शिवम दुबे 2 विकेट).