दरभंगा : दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद, दरभंगा में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रबंधन कमेटी एवं वर्ग 10वीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा शनिवार को स्वागत गान के साथ किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. शोएब अहमद खान, चेयरमैन तुफैल अहमद खान, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा एवं उप प्रधानाचार्य मोहम्मद अली अंदलिब ने शिक्षकों को उनके समर्पण और निष्ठा के लिए धन्यवाद देते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षक ही समाज के निर्माता हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करना और उन्हें प्रोत्साहित करना था। साथ ही, शिक्षकों को उनके महत्व और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उत्साहित दिखे।