अंतरराष्ट्रीय

लेबनान पेजर धमाका : मोसाद ने पेजर में PETN डालकर बना डाला बम !

डेस्क : हमास और इजराइल के युद्ध में हिजबुल्लाह हमास का साथ दे रहा है. इसलिए हिजबुल्लाह को शक है कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने इन विस्फोट की साजिश रची है. दरअसल हिजबुल्लाह ने ताइवान की Gold Apollo कंपनी को 3000 पेजर का ऑर्डर दिया था. ये पेजर अप्रैल-मई में लेबनान पहुंचे. शक है कि मोसाद ने बीच में छेड़छाड़ कर पेजर में विस्फोटक मिला दिए.

अमेरिकी अधिकारियों ने एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया कि हर पेजर में एक से दो औंस (20 ग्राम के करीब) के विस्फोटक फिट थे. लेबनान में इन पेजर पर मंगलवार दोपहर 3.30 पर एक साथ मैसेज आया और विस्फोट होने लगे. स्काई न्यूज अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोसाद ने पेजर में PETN (Pentaerythritol tetranitrate) विस्फोटक बैटरी के ठीक बगल में लगाए थे. PETN ने पहले बैटरी का तापमान बढ़ाया और फिर विस्फोट कर दिया. चूंकि इस विस्फोटक को स्कैनर से डिटेक्ट करना मुश्किल है, इसलिए विस्फोटक के बारे में हिजब्बुलाह को पात नहीं चल पाया. वहीं मोसाद ने 1996 में हमास नेता अयाश को भी इसी तरह से मारा था. मोसाद ने अयाश के फोन में 15 ग्राम RDX (Royal Demolition eXplosive) लगा दिया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *