डेस्क :नई दिल्ली। एक ऐतिहासिक पहल के तहत अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) ने आज पूरे देश में पांच लाख से अधिक स्कूलों में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” अभियान का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देशभर के लाखों छात्र और लाखों शिक्षक एक साथ पांच सूत्रीय संकल्प पढ़कर शिक्षा, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रनिर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह अभियान ABRSM की व्यापक दृष्टि “हमारा विद्यालय – हमारा तीर्थ” का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य हर स्कूल में गर्व, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना जगाना है
