स्थानीय

‘शिक्षक शिक्षा में नवाचार और मूल्यों का समावेश ही विकसित भारत की नींव रख सकता है’, डॉ. ज़ाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के कार्यक्रम में बोलीं भाजपा सांसद धर्मशिला गुप्ता

डॉ. ज़ाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, लहेरियासराय में शिक्षक शिक्षा पर व्याख्यानमाला का आयोजन

दरभंगा : डॉ. ज़ाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा में बीएड सत्र : 2025-27 के नवप्रवेशी छात्र-शिक्षकों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत ‘विकसित भारत के लिए शिक्षक शिक्षा में परिवर्तन’ विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति से हुआ। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत मिथिला की पारंपरिक गरिमा के अनुरूप चादर, बुके एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर किया गया, जिससे आयोजन में सांस्कृतिक आत्मीयता की गूंज सुनाई दी।

मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की पूर्ववर्ती छात्रा, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद प्रो. धर्मशिला गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक शिक्षा में नवाचार और मूल्यों का समावेश ही विकसित भारत की नींव रख सकता है। शिक्षकों को केवल ज्ञान का संवाहक नहीं, बल्कि समाज के नैतिक पथप्रदर्शक के रूप में तैयार करना आज की आवश्यकता है।
मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) फ़ैज़ अहमद ने विषय की गहराई में जाकर कहा कि शिक्षक शिक्षा को स्थानीय आवश्यकताओं और वैश्विक मानकों के बीच संतुलन स्थापित करना होगा। शिक्षकों को तकनीकी दक्षता के साथ-साथ भावनात्मक बुद्धिमत्ता से भी सुसज्जित करना अनिवार्य है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. इंसान अली, परीक्षा नियंत्रक, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को मूल्यपरक शिक्षा और आकलन की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

प्रो. एमए खां एवं प्रो. एमए हाशमी ने भी विषय पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. डीएन सिंह ने की, जिन्होंने शिक्षक की भूमिका को राष्ट्र निर्माण के मूल स्तंभ के रूप में रेखांकित किया।

स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम हसन ने दिया, जिसमें उन्होंने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए शिक्षक शिक्षा की दिशा में महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

धन्यवाद ज्ञापन प्रशासनिक पदाधिकारी प्रो. अबसारूल हक द्वारा किया गया। उन्होंने आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले सभी शिक्षक एवं शिक्षिका, वक्ताओं, छात्र-छात्राओं एवं आयोजन समिति को साधुवाद दिया।

एकेडमिक इंचार्ज डॉ. आई हक ने कहा कि यह व्याख्यानमाला न केवल शैक्षणिक दृष्टि से समृद्ध रही, बल्कि नवप्रवेशी छात्र-शिक्षकों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का सशक्त स्रोत सिद्ध हुई। मंच संचालन छात्र-शिक्षक आकिब एवं निष्ठा ने अत्यंत कुशलता एवं आत्मीयता के साथ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *