
लेदर माल (एल एम) का विश्वनाथ प्रसाद ने किया फीता काटकर उद्घाटन
एल एम मॉल आयकर चौक में ग्राहकों को औसत दामो पर मिलेंगे जूते चप्पल
दरभंगा। आयकर चौराहा स्थित लेदर माल का फीता काटकर उद्घाटन विश्वनाथ प्रसाद एवं शैल देवी, ब्रजेश कुमार और मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। विश्वनाथ प्रसाद ने बताया अब यहां से शहरवासियों को अब टिकाऊ और आरामदायक जूते, चप्पलों के लिए अब बार बार अपनी जेब नहीं टटोलने पड़ेगे। पुरुष,महिला और बच्चों के लिए औसत दाम पर दर्जनों मॉडल में आधुनिक डिजाइन के ब्रांडेड जूते चप्पल और स्पोट्र्स शू इस लेदर माल में उपलब्ध हैं। जहां उच्च, मध्यम और निम्न, तीनों वर्ग के लोगों के लिए स्कूल बैग, बेल्ट, ट्रॉली बैग, पार्टीवियर चप्पल, सैंडल, लेडीज पर्स एक ही छत के नीचे सब उपलब्ध हैं। उन्होंने अपने स्तरीय उत्पादों के औसत दाम रखते हुए भी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया है।