यूपी : जिला बिजनौर में BSF जवान राहुल अपने मासूम बेटे संग गंगा नदी में कूद गए। दोनों लापता हैं। चार दिन पहले पत्नी मनीषा ठाकुर भी गंगा में कूद गई थीं। मनीषा की बॉडी भी रिकवर नहीं हुई है। संभवत: राहुल इसी बात को लेकर डिप्रेस्ड थे। पांच साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी।
