स्थानीय

दरभंगा : मिथिला विवि के नागेन्द्र झा स्टेडियम में जिला स्तरीय रेड रन-2025 प्रतियोगिता आयोजित

दौड़ प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में विकास कुमार तथा छात्रा वर्ग में सुरुचि कुमारी ने पाया प्रथम स्थान

दोनों वर्गों में चयनित 5 छात्र एवं 5 छात्राएं 30 अगस्त को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

प्रतियोगिता में डॉ. चौरसिया, अरुण कुमार, डॉ. सोनू राम, डॉ. नीलम सेन, मुकेश झा का रहा विशेष निर्देश एवं सहयोग़ 

दरभंगा : राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सौजन्य से दरभंगा जिला स्तरीय रेड रन-2025 प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 9:00 बजे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के नागेन्द्र झा स्टेडियम में विश्वविद्यालय स्थित रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में किया गया। सबसे पहले विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कर चेस्ट नंबर प्रदान किया गया। छात्रा वर्ग में कल 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें के एस कॉलेज की सुरुचि कुमारी- प्रथम, डब्ल्यूआईटी की रचना झा- द्वितीय, सीएम साइंस कॉलेज की श्यामा मणि- तृतीया, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की कुमारी अर्चना सिन्हा- चतुर्थ तथा एम के कॉलेज की अनुशकी कुमारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र वर्ग में आईटीआई, रामनगर के विकास कुमार- प्रथम, महात्मा गांधी कॉलेज के दशरथ कुमार महतो- द्वितीय, दरभंगा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के मोहित कुमार- तृतीय, महात्मा गांधी कॉलेज के सचिन कुमार- चतुर्थ तथा एमएलएसएम कॉलेज के मिथिलेश कुमार ने पंचम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें समिति की ओर से रैंक प्रमाण पत्र तथा 10-10 पुस्तकें प्रदान की गई। इन पुस्तकों में भाषण कला, असली कामयाबी, व्यक्तित्व विकास, वाक् कला, टीम लीडरशिप, जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स, एनसीईआरटी वस्तुनिष्ठ प्रश्नकोष, सामान्य ज्ञान, ऑब्जेक्टिव इंग्लिश एवं डायनामिक्स ऑफ एचिविंग गोल्स नामक पुस्तकें शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 64 प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर अमित कुमार झा, विवेक कुमार भारती, समरेश कुमार सहित 20 अन्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया।

हरी झंडी दिखाकर रेड रन-2025 प्रतियोगिता का शुभारंभ दरभंगा रेड रिबन क्लब के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ आर एन चौरसिया तथा बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना के संसाधन पुरुष अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र के प्रतिनिधि मुकेश कुमार झा, एमआरएम कॉलेज की एनसीसी पदाधिकारी डॉ नीलम सेन तथा पीजी एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सोनू राम शंकर निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में प्रशंसनीय योगदान किया। प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में आयोजित किया गया, जहां
रिसोर्स पर्सन अरुण कुमार ने बताया कि यह जिला स्तरीय रेड रन-2025 का आयोजन बिहार के सभी 38 जिलों में किया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 30 अगस्त को पटना में तथा राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 9 सितंबर को नागालैंड की राजधानी कोहिमा में आयोजित किया जाएगा।

दरभंगा जिला के नोडल पदाधिकारी डॉ आर एन चौरसिया ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति युवाओं के माध्यम से जन जागरूकता फैलाना है। यह सिर्फ स्वास्थ्य अभियान ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और उत्सव का प्रतीक है, जिसमें 17 से 25 वर्ष के युवा भाग ले रहे हैं। उन्होंने एचआईवी एवं एड्स फैलने के कारणों एवं उनके निदान की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह रेड रन प्रतियोगिता स्वस्थ समाज एवं जागरूक राष्ट्र के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह युवाओं को समाजिक, शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर सशक्त एवं जागरूक बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *