नेशनल हाईवे पर नरपतनगर में ‘हाईवे हवेली’ का हुआ शुभारंभ
दरभंगा (नासिर हुसैन)। नेशनल हाईवे पर दिल्ली मोड़ से मात्र 11 किलोमीटर दूर और सकरी से 03 किलोमीटर पहले नरपतनगर में रेस्टोरेंट ‘हाईवे हवेली’ का शानदार उद्घाटन किया गया। इसे लेकर लोगों में काफ़ी ख़ुशी देखी जा रही है। हाईवे हवेली की भव्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। हवेली की तरह बने इस रेस्टोरेंट में ठहरने, खाने-पीने के अलावा शादी, बर्थडे, मैरेज एनिवर्सरी एवं अन्य समारोह आयोजित करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। खाने-पीने का माहौल पूरी तरह से हाइजीन को ध्यान में रखते हुए और आरामदायक बनाया गया है।
प्रोपराइटर डॉ. शोएब अहमद खान ने बताया कि हाईवे पर कुछ हवेली जैसा होना चाहिए, जहां आने पर हवेली में आने का अनुभव मिले, इसी कॉन्सेप्ट को लेकर यहां पर दूसरी ब्रांच खोली गई है। वैशाली टोल प्लाजा के नजदीक एनएच पर हाईवे हवेली पहला ब्रांच है। इस हाईवे होकर नेपाल और असम से लेकर पूरे हिंदुस्तान में लोगों का आना-जाना रहता है। अच्छे खाने-पीने से लेकर ठहरने के लिए यहां एक रेस्टोरेंट की आवश्यकता थी। दरभंगा और मुजफ्फरपुर में जो डिश नहीं मिलते हैं, उन्हें भी यहां उपलब्ध कराया गया है। रेस्टोरेंट के साथ-साथ बैंक्वेट हॉल, फ्रेंच ओपन बेकरी, पार्टी हॉल, बच्चों के खेलने-कूदने की पूरी व्यवस्था की गई है। खाने-पीने का रेट भी मुनासिब है। उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन उनके श्वसुर सफीक अहमद खान, बड़े भाई तुफैल अहमद खान सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने मिलकर किया।
इस मौके पर स्थानीय रामशिला हॉस्पिटल के डॉ. फैजल हसन ने बताया कि हाइवे हवेली बड़े शहरों के कांसेप्ट को लेकर आया है। इस लेवल की फैसिलिटी दरभंगा और मधुबनी में कहीं नहीं थी। अरबियन डिश भी यहां मिलेगी। नए साल के लिए इस क्षेत्र के लोगों को भी एक तोहफा दिया गया है। बिहार लेवल का जायका यहां मिलेगा। पूर्व मुखिया शमशे आलम खान ने कहा कि दरभंगा-मधुबनी बॉर्डर पर यह खुला है, जिससे इन दोनों जिलों के लोगों के अलावा इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को काफी अच्छा अनुभव एवं स्वाद मिलेगा। तुफैल अहमद खान ने आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हाईवे हवेली में वह हर सुविधा उपलब्ध रहेगी जो एक बड़े शहर में उपलब्ध होती है। अफगानी मंडी, अफ़गानी चिकन यहां की विशेष डिश होगी। यहां से 5 से 6 किलोमीटर रेंज में होम डिलीवरी की भी सुविधा रहेगी।