स्थानीय

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के अभियान ने छात्रों में जगाई जागरूकता की लौ- डॉ. चौधरी

आरबी जालान बेला कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित

दरभंगा : स्थानीय रमाबल्लभ जालान कॉलेज बेला, दरभंगा की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में “स्वच्छता अभियान सह पर्यावरण संरक्षण” विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार चौधरी ने छात्रों को साफ- सफाई के महत्वों और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा स्वच्छता सिर्फ हमारे आसपास की सफाई नहीं, बल्कि हमारे विचारों और कार्यों की भी स्वच्छता है। स्वच्छता से हमारी कार्य क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के अभियान ने छात्रों में जागरूकता की लौ जलाई है।
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो एस.एन. राय ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल कॉलेज को स्वच्छ और हरित बनाना है, बल्कि छात्रों को जीवन भर स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिक बनना भी है।
महाविद्यालय के प्रो कामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा अगर हम रोजाना दस- बीस मिनट भी अपने आसपास की सफाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए दे तो बड़ा परिवर्तन संभव है।
इस कार्यक्रम में प्रो लाल टुना झा, प्रो ललित मोहन मिश्र, प्रो कैलाश झा, प्रो अमरनाथ राय, प्रो इन्द्रकमल झा, अनिल ठाकुर, रमेश, श्याम, सुरेश, विनोद एवं स्वयंसेवक सुजीत कुमार, अमन, सरोज आलम, सोनिया कुमारी, शिवानी, सुलेखा, रागनी, मौसम, अर्चना, सपना, वर्षा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *