डेस्क : उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की साख और निगरानी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. गांव की एक महिला को सरकार से घर बनाने के लिए 40 हजार रुपये की पहली किस्त क्या मिली, वो तीन बच्चों समेत अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई. पूरा मामला अमेठी के रेभा गांव का है. यहां की उतरा कुमारी नाम की महिला, जो 2013 में राम संजीवन नामक व्यक्ति से शादी के बाद विधवा हो गई थी, उसे सरकार की PM आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसे मिले थे. पहली किस्त के तौर पर उसके खाते में 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए.
गांव के लोग बताते हैं कि महिला का पहले से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो युवक अक्सर महिला के घर आता-जाता था. एक बार तो गांववालों ने उसे रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया था. लेकिन जैसे ही सरकारी पैसा मिला, महिला ने तीनों बच्चों को साथ लिया और प्रेमी संग भाग निकली. अब छह महीने से उसके घर पर ताला लटका है और मोबाइल भी बंद है.
मामला सामने आते ही प्रशासन भी हरकत में आया है. अमेठी के बीडीओ बृजेश सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है. अगर महिला दोषी पाई गई, तो उससे वसूली भी की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई होगी.
