डेस्क : उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. यहां के चंदपा इलाके में एक तीन बच्चों की मां पर 14 साल के एक नाबालिग लड़के को अपने प्यार के जाल में फंसाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है. ये घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी महिला, जिसका नाम पूनम है, लड़के के परिवार की करीबी रिश्तेदार है. लड़के के पिता राजेंद्र ने बताया कि पूनम उनकी छोटी बेटी की ननद है. इस नाते उसका घर पर काफी आना-जाना था. इसी दौरान उसकी पहचान 14 साल के लड़के से हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं. किसी को अंदाजा नहीं था कि यह जान-पहचान प्यार में बदल जाएगी और दोनों ऐसा कदम उठा लेंगे.
लड़के के पिता राजेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया, “पूनम हमारी रिश्तेदार है और उसके खुद तीन बच्चे हैं. वह हमारे घर अक्सर आती थी. हमें अंदाजा भी नहीं था कि वह इतना घिनौना कदम उठाएगी. हमें और कुछ नहीं चाहिए, बस हमारा बेटा वापस मिल जाए.”
घटना 21 जुलाई की है. लड़के के पिता राजेंद्र किसी काम से बाजार गए थे. जब वे घर लौटे, तो उन्हें पता चला कि उनका छोटा बेटा गायब है. परिवार वालों ने उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
जब लड़का नहीं मिला, तो परिवार का शक बेटी की ननद पूनम पर गया. पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पूनम ही उनके बेटे को बहला-फुसलाकर भगा ले गई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और परिवार को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही दोनों को ढूंढ निकालेंगे. फिलहाल, पुलिस लड़के और महिला की तलाश में जुटी है.