वायरल वीडियो

UP : गोरखपुर में हाईटेंशन तार बाइक पर गिरा, जिंदा जले पिता और दो मासूम

डेस्क : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दिल दहलानेवाला हादसा सामने आया है. जहां पर बाइक से जा रहे पिता और मासूम बेटी और भतीजे के ऊपर हाईटेंशन वायर टूटकर गिर गया, जिसके कारण तीनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक के साथ तीनों जल रहे हैं. इस घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया. इन लोगों को लोगों ने बचाने की काफी कोशिश की. लेकिन, इन्हें बचाया नहीं जा सका. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण गोरखपुर-कुशीनगर नेशनल हाईवे पर शव रखकर जमकर हंगामा करने लगे. जानकारी के मुताबिक, बिशनपुर के रहने वाले शिवराज निषाद रविवार की दोपहर अपनी दो साल की बेटी अदिति और तीन साल की भतीजी अनु के साथ बाइक से लौट रहे थे. जब वे सरदारनगर की ओर जाने के लिए नहर रोड पर मुड़े ही थे कि हाईटेंशन लाइन टूटकर उनके ऊपर गिर गया, देखते ही देखते तीनों जलकर खाक हो गए. इस घटना के बाद आला अफसर और विधायक भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *