डेस्क :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के थीम रोड पर वृक्षारोपण में ठेकेदार की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए, जिससे सूखे पौधों को हटाकर अब नई और अनुकूल पौध लगाई जा रही है, जो सिंधिया की जन-उत्तरदायी कार्यशैली को दर्शाता है। Hu
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के मध्य से गुजर रहे 14 किलोमीटर लंबे थीम रोड के सौंदर्यीकरण पर हुई अनियमितता और घोर लापरवाही पर केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सख्त चेतावनी दी है। सिंधिया के प्रयासों और तत्कालीन प्रदेश सरकार के सहयोग से उक्त सड़क मार्ग के नवीनीकरण तथा डिवाइडर पर वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था लेकिन कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही के चलते सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए वृक्ष सूखने की कगार पर हैं
